Posts

Showing posts from December, 2025

मैकाले की शिक्षा व्यवस्था के 200 वर्ष: मानसिक गुलामी से मुक्ति और 2035 के स्वदेशी भारत की नींव

Image
 मैकाले की शिक्षा व्यवस्था के 200 वर्ष: मानसिक गुलामी से मुक्ति और 2035 के स्वदेशी भारत की नींव पिछले एक महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब तीन बार विभिन्न महत्वपूर्ण मंचों से कहा है कि किस प्रकार 1835 में ब्रिटिश शासन के दौरान लागू की गई लॉर्ड मैकाले की शिक्षा नीति ने भारत के आत्मविश्वास की रीढ़ तोड़ कर रख दी है। उन्होंने इसे “मनोवैज्ञानिक गुलामी” कहा और देशवासियों से आह्वान किया कि वे आने वाले दस वर्षों (2035 तक) को “मैकाले माइंडसेट” से मुक्त होने का दशक बनाएं। उनके द्वारा अयोध्या में श्री रामलला जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में इस विषय को उठाने का एक महत्वपूर्ण मकसद था। उनके इस बयान को देश में सांस्कृतिक और दार्शनिक पुनरावलोकन के रूप में देखा जा रहा है, जैसे कि अब न सिर्फ़ इतिहास, बल्कि वर्तमान शिक्षा-नीति और भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी यह वक्त है कि हम तय करें: की हम किस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। श्री मोदी द्वारा ‘एच.टी. लीडरशिप समिट’ में कहा की कैसे भूतकाल में मार्क्सवादी अर्थशास्त्रियों ने दो प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर को ‘हिन्दू ग्रोथ रेट’ कहा, परंतु आज जब...