'Scrapbook of my Thoughts' is a platform to share my views on things happening around me. I try to express my ideas, opinions, feelings and emotions candidly. All my creations are purely for my happiness and fulfilment. Read, enjoy and move on. Share if you like!

Wednesday, September 5, 2018

(Un)Happy Teachers’ Day



(Un)Happy Teachers’ Day

Had Dr. Radhakrishnan been alive, he would not have celebrated his birthday today. He’d have been aghast seeing the plight of teachers. Wishing all the teachers of the country a ‘Not so happy teachers’ day’. The pious occupation of being a teacher is witnessing its record low. Of late, it is the teachers who are at the receiving end.

The recent incident of a woman school teacher being beheaded by a class tenth student in Jharkhand came as a shocker to the entire teaching community. He not only beheaded the teacher but ran around the village with chopped head in his hand for hours together. It is the most heinous crime ever done to malign the sanctity of the pious institution of teaching learning. From last some months teaching institutions particularly schools have been in news for all the wrong reasons. A teacher is subjected to everything from abuses to stabbing to taking bullet shots of his pupils.

Despite being the most vulnerable and victims, the authorities put the blame on teachers themselves. This year many private schools and National Independent Schools Alliance (NISA) have decided to observe a black day on 5 September to protest against the arrest of Support Staff, Principals and Schools Management of Private Schools. There are numerous cases where the schools have become soft targets for the parents and government agencies to pass the buck. The private school association of Uttar Pradesh has decided to show their protest for the day by tying black strips on their hands. This is probably the first time in independent India where teachers in such large numbers are showing their objections openly. 

The parent-teacher solidarity is at its all-time low. Of late, it has become a norm to blame school and teachers for every wrong doings of a child. The parents are not willing to take responsibility of their neglect. The entire teaching fraternity is living in a constant threat of being blamed for none of their actions. Any misconduct of the child is bound to fall on the school and teachers. This growing culture of rebuttal from parents has kept the schools on backfoot. It has been seen that, the schools are no longer enjoying a healthy parent teacher association. Gaining a written consent for everything as low as taking them to laboratories and music & dance classes from parents have become a standard operational procedure for schools these days which was otherwise considered a part of their normal routine. The element of trust has almost wiped out from the teaching institutions. What are we teaching to our kids subconsciously? We are forgetting the fact that we are creating future humans without emotions by these actions of ours. 

In today’s education system the entire focus is on the kids, nobody is paying any attention to the wellbeing of teachers. The Human Resource policies for teachers are weakest amongst equivalent industries. The infrastructural hurdles in the government schools and salary constraints of private schools are ever existing. While there are still a significant number of govt. schools which lack basic facilities like drinking water and toilet, on the other hand there are private schools that didn’t even offer a chair to teachers in classroom. Both private and govt. schools (excluding a few elite schools) face staff crunch and the existing staff has to support additional periods and classes. The private schools running across the country has no fixed remuneration policy employing teachers in as low as two thousand rupees per month. With these challenges to face every day, a teacher is the most abandon employee in the white-collar segment.

Almost all the laws are child centric and a teacher is left with no option but to prove his own innocence. The latest example of a 92-year-old retired teacher being booked under false charges of POCSO is an eye-opener. The entire repute earned after decades of service to the nation is malignified overnight. It is anticipated that these laws might also met their fate like the Dowry Prohibition Act which is widely misused. 

The need of the hour is to constitute an autonomous body under the constitution to uphold and safeguard the rights of millions of teachers who are always regarded as nation builders. There should be a uniform wage system for the teachers so that the sanctity of the institution is preserved. The occupation of being a teacher should be made open to all the intellectuals across domains so that the quality of education is improved. Affiliation laws should also keep a vigil on ‘hire and fire’ policy of school owners. The government should implement the recommendations of Subramanian Committee.  An Indian Education Service (IES) should be established as an all India service with officers being on permanent settlement to the state governments but with the cadre controlling authority vesting with the Human Resource Development (HRD) ministry. The outlay on education should be raised to at least 6% of GDP without further loss of time. Compulsory licensing or certification for teachers in government and private schools should be made mandatory, with provision for renewal every 10 years based on independent external testing.

If the glory of teachers kept on deteriorating like this forever, the time is not far away when we will see meaningless institutions producing human beings without any intellect, emotion and vision. Dr. Radhakrishnan has aptly said, “It is not God that is worshipped but the authority that claims to speak in His name. Sin becomes disobedience to authority not violation of integrity.” 
     
Jagdeep S. More, Educationalist 

शिक्षक की व्यथा


शिक्षक की व्यथा  

‘शिक्षा’ शब्द सामने आते ही हमारे ज़हन में अपने प्रिय शिक्षक की तस्वीर बन उठती है। सिर्फ़ तस्वीर ही नहीं उस शिक्षक के साथ बिताए गए सुनहेरे पल भी दिल-ओ-दिमाग़ में ज़िंदा हो उठते हैं। युग युगांतरों से शिष्य अपने हिस्से का सुख छोड़ कर गुरु सेवा को ही अपना अग्रिम धर्म समझता था। गुरु का स्थान तो भगवान से भी ऊपर बताया गया है। यही कारण है कि शिक्षक दिवस का हमारे देश में बहुत महत्व है।    

परंतु आज के दौर में गुरूयों को काँटों भरे रास्ते पर सफ़र करना पड़ रहा है। आज बदले हुए ज़माने में शिष्य सम्पूर्ण सुख ले रहा है वरन शिक्षक निंदा का पात्र बना हुआ है। हाल ही में हुई एक घटना ने सम्पूर्ण शिक्षा जगत को झंकझोर कर रख दिया। जमशेदपुर के पास एक गाँव के स्कूल में दसवीं के एक छात्र ने अपनी गणित की शिक्षिका के ऊपर स्कूल परिसर में ही चाक़ू से वार किया, उनका क़त्ल किया एवं शिक्षिका की गर्दन काट, उनका सर हाथ में ले, पूरे गाँव में घुमाया। इससे ज़्यादा विभत्स्यात्मक घटना सम्पूर्ण शिक्षा जगत के लिए कुछ और नहीं हो सकती। विस्मय यह रहा कि मीडिया ने इस घटना को ज़्यादा तवज्जो नहीं दी।

पिछला एक साल ऐसी अनेकों घटनाओं से भरा रहा जहाँ शिक्षक कभी अपने ही शिष्यों द्वारा बेज़्ज़त किए गए, कभी उनके चाकुओं का वार सहा तो कभी उनकी गोलियों का शिकार हुए। स्कूली शिक्षा प्रणाली अपने निम्न स्तर पर पहुँच गयी है। सरकारी व प्राइवट दोनों स्कूलों में शिक्षक का हाल बुरा ही है। जहाँ एक ओर सरकारी विद्यालयों में लचर बुनियादी ढाँचा शिक्षकों के लिए चुनौती है तो वहीं निजी विद्यालयों में भगवान स्वरूप शिक्षकों को कुर्सी तक मोहिया नहीं है। स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की निरंतर क़मी बनी रहती है, तो मौजूदा शिक्षक ही दिन भर खड़े रह कर शिक्षा की गिरती बुनियाद अपने कंधों पर उठाए हुए हैं।

यह कुछ ऐसा ही है जैसे आप फ़िल्म देखने एक बढ़िया सिनेमा हॉल में गए। प्रधानता फ़िल्म की ही है पर फ़िल्म की गुणवत्ता अब सिर्फ़ अभिनेता या अभिनय तक सीमित नहीं है अपितु सिनेमा हॉल में बैठने वाली वो आराम दायक कुर्सी, डिजिटल डोल्बी साउंड सिस्टम, परदे के उजले रंग, हॉल के अंदर का तापमान, कैंटीन का ज़ायक़ेदार खाना सब साथ मिलकर एक अनूठे आनंद दायक अनुभव को जन्म देते हैं। उपरोक्त कही कोई भी चीज़ निम्न या महान नहीं है बल्कि सबकी अपनी अलग व आधारभूत महत्वता है, जो एक सम्पूर्ण आनंदायी अनुभव की जन्मदात्रि हैं। ये अनुभव ही हमें दोबारा सिनेमा हॉल खींच कर ले जाता है। अगर आपसे कहा जाए कि सब कुछ वैसा ही रहेगा बस आपको बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिलेगी तो आप ही बताओ क्या आपका अनुभव यादगार रहेगा? कल्पना कीजिए की उसी सिनेमा हॉल की छत टपक रही है, या फिर पंखा/ए.सी.नहीं चल रहे, और जुलाई की उमस भारी गरमी में आप फ़िल्म देख रहे हैं। जब आप बाहर निकलें तो हर कोई आपसे पूछ रहा हो कि फ़िल्म कैसी लगी? अब, जब आप चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे होंगे की बैठने को कुर्सी नहीं थी, या फिर गरमी बहुत थी तो आपसे कहा जाए ये सब छोड़ो यह बताओ फ़िल्म कैसी लगी, आख़िरकार प्रधानता तो फ़िल्म की ही थी ना? कुछ ऐसा ही हाल है आज के शिक्षा क्षेत्र का है। एक तरफ़ शिक्षकों से यह उम्मीद की जाती है कि वह शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखे वहीं दूसरी तरफ़ उसकी तकलीफ़ कोई सुनना नहीं चाहता। जहाँ सरकारी स्कूलों में बैठने के लिए बेंच नहीं हैं, पंखे नहीं हैं, शौचालय नहीं है, तो निजी स्कूलों में शिक्षकों के वेतन का कोई मापदंड नहीं है। संचालक अपने मन-माफ़िक़, शिक्षकों को ‘हायर एंड फ़ायर’ पॉलिसी के तहत अपनाते - निकालते रहते हैं। 

आज शिक्षक – अभिभावक समन्वय भी अपने निम्न स्तर पर है। अभिभावक स्कूली शिक्षक को निम्न वर्ग का कर्मचारी ही समझने में आनंद लेता है। बच्चे भी इसी बात का बख़ूबी दुरुपयोग कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के कक्षा नवमीं के दो छात्र स्कूल के बाद घर जाने के बजाए, मौज-मस्ती करने के लिए एक क्लब में चले गए। अभिभावकों ने स्कूल का घेराव किया, शिक्षकों के ख़िलाफ़ अभद्र भाषा का उपयोग किया, एवं स्कूल को इसका पूर्ण ज़िम्मेवार ठहराया। शाम को जब दोनों बच्चे वापिस आ गए, तब जा के दूध का दूध और पानी का पानी हुआ, परंतु तब भी उनके ख़िलाफ़ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, जबकि क्लास टीचर को उच्च रक्तचाप के चलते हस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। हरियाणा के एक जिले में भी अभी हाल ही में कुछ ऐसा हाई हुआ, बारहवीं कक्षा का एक बिगड़ैल बच्चा स्कूल बस से उतरा और घर जाने के बजाए, विडीओ बनाने के लिए रेल्वे स्टेशन चला गया। दुर्भाग्यवश वो रेल की चपेट में आ गया, बस फिर क्या था – घर वालों ने प्रिन्सिपल का घिराव किया एवं ज़ोर-शोर से स्कूल के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर हल्ला बोल दिया। अभिभावक अपनी ज़िम्मेवारी से पल्ला झाड़ लेते हैं एवं स्कूल को ही दोषी क़रार दे देते हैं। आज शिक्षक एक डर के माहौल में जी रहा है, ना जाने कौन सी बात पर छात्र क्षुब्ध हो जाए और उसकी फ़ज़ीहत हो जाए। 
                       
पोकसो एवं जे.जे.ऐक्ट भी इसी कड़ी का हिस्सा हैं, अनेकों झूटे केसों में शिक्षकों को फँसाया जाना आम हो रहा है। महीने भर पहले ऐसा ही केस सामने आया, जब एक 92वर्ष के शिक्षक पर झूटे आरोप के तहत पोकसो का केस दर्ज हुआ। शिक्षक के जीवन भर की कमायी हुई प्रतिष्ठा ख़ाक हो गयी। डर है कि कहीं इन क़ानूनों का हाल भी दहेज के क़ानून जैसा ना हो जाए, जिनका उपयोग से ज़्यादा दुरुपयोग होना शुरू हो जाए। देश भर में सारे क़ानून एक-तरफ़ा होते जा रहे हैं, शिक्षकों के लिए एक भी क़ानून नहीं है।   

पूरा साल नेता, सरकार, अधिकारी, स्कूली संचालक, अभिभावक एवं बुध्धिजीवि ‘हर बच्चा ख़ास है’ का राग अलापते हैं, और कहते हैं की बच्चे में कोई ना कोई कौशल तो होगा, वो आगे जाकर उसे ही अपनी आजीविका का साधन बना लेगा। परंतु परीक्षा परिणाम के समय उनका दोगला रवैय्या सामने आ जाता है, ऐसे में अगर वह छात्र परीक्षा में अनुतीर्ण हो जाए तो बेचारे शिक्षक की तो ख़ैर नहीं। उसे महज़ एक वेतन भोगी होने की संज्ञा दे दी जाती है। समाज एक शिक्षक से यह उम्मीद तो लगा लेता है की पूरे राष्ट्र का बोझ उसके कंधों पर है परंतु वही समाज यह भूल जाता है कि जिस उच्चतम सम्मान का वह शिक्षक अधिकारी है वह उसे मिल भी रहा है या नहीं? एक युवक के शिक्षक होने पर यही समाज उसको दूसरे व्यवसायों के मुक़ाबले हेय दृष्टि के देखता है। जब शिक्षक के पास आपने कोई साधन छोड़ा ही नहीं तो वो बेचारा और करे भी तो क्या? 

प्राचीन गुरुओं से आज के शिक्षक की तुलना करना एक आम बात है, इतिहास के ज्ञान के आभाव में, आज कल के नागरिक टेलिविज़न पर गुरुओं के वस्त्र देख कर उनके दारिद्रय का परिचय लगा लेते हैं, परंतु वे यह भूल जाते हैं कि, गुरुओं को राजाओं से यह अनुमति प्राप्त हुआ करती थी की वे गुरुकुल के समीपवर्ती गाँवों से ख़ुद कर लेकर गुरुकुल का रखरखाव करें। गुरु हीन नहीं अपितु समृद्ध होते थे जिनके जीवन से लोग प्रेरणा लिया करते थे। वहीं आज का गुरु कहीं कहीं तो महज़ दो हज़ार का वेतन पा अपनी सेवाएँ मोहिया करवा रहा है।                 

स्कूली शिक्षकों की वर्क्शाप, ट्रेनिंग या मीटिंगों को देखा जाए तो सिर्फ़ यह निकल कर आता है की, एक शिक्षक कितना दीन-हीन प्राणी बनकर रह गया है, जिसे अंततः सिर्फ़ हाथ जोड़े ही खड़े रहना है। आज का शिक्षक सिर्फ़ एक ‘सॉफ़्ट-टार्गेट’ से ज़्यादा कुछ नहीं है, जिसे निरंतर यह भय सताता रहता है कि उसकी कौन सी बात को तोड़-मरोड़ के पेश कर दिया जाएगा और वह अट्ठहास का पात्र बन जाएगा। ऐसे में उसे अपनी नौकरी भी बचानी है एवं अपने कर्तव्य को भी निभाना है।                                                                         
                                            
आज समय की यह माँग है की सरकार इस व्यवसाय को अपनी खोई हुई बुलंदियों तक ले जाए। जल्द से जल्द एक ऐसे शिक्षक मंडल का निर्माण किया जाए जिसमें सभी शिक्षकों के हित हो बचाये रखने के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों। अगर जल्दी ही इस व्यवसाय को बचाया नहीं गया तो इसका हाल भी उस प्राचीन भारतीय संस्कृति जैसा हो जाएगा जिसके ज़िक्र पर हम गर्व तो करेंगे पर कभी उसे दोबारा पा ना सकेंगे। ग़ौरतलब रहे की जब-जब शिक्षकों का पतन हुआ है तब-तब पूरे समाज को रसातल का मुख देखना पड़ा है।   

-    जगदीप सिंह मोर, शिक्षाविद 

श्रद्धा का महासावन


श्रवण मास वर्ष का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। संतजन कहते हैं की सावन महीना और भोलेनाथ का संगम उसी तरह है जैसे जल में शीतलता, अग्नि में दाहकता, सूर्य में ताप, चंद्रमा में शीतलता, पुष्प में गंध एवं दुग्ध में घृत। श्रवण मास में सर्वत्र शिवमय हो जाता है, शिव ही परम सत्य हैं, शिव ही अदियोगि हैं एवं शिव ही महादेव हैं। वेदव्यास जी ने स्वयं कहा की - ‘हे प्रभो! आप कानों के बिना सुनते हैं, नाक के बिना सूँघते हैं, बिना पैर के दूर से आते हैं, बिना आँख के देखते हैं और बिना जिव्हा के रस ग्रहण करते हैं, अंत: आपको भलीभाँति कौन जान सकता है?’ 

मेरी दादी सावन के महीने में शिवमहापुराण का पाठ किया करती थी। वे प्रायः कहती थी कि शिवमहापुराण में लिखा गया है, ‘हे महादेव! आपको न साक्षात् वेद, न विष्णु, न सर्वसृष्टा ब्रह्मा, न योगिंद्र और न तो इंद्रादि देवगण भी जान सकते हैं, केवल भक्त ही आपको जान पाता है।‘ यही कारण है की काँवड़रियों को देवतुल्य माना गया है। मेरे बाल्यकाल से अब तक कांवड़ लाने के तरीक़े में बहुत बदलाव आ गया है। जहाँ पहले केवल पैदल कांवड यात्रा करने वाले ही हुआ करते थे, पग-पग भरते काँवड़रिए बम-बम भोले का नाम-जप करते हुए अपनी श्रद्धा यात्रा पूरी किया करते थे, वहीं आज के दौर में डाक-काँवड़, टाटा 407 में डी॰जे॰, मोटरसाइकल एवं कार में काँवड़ लाने का चलन ख़ूब धूम मचाए हुए है। पहले जिस रास्ते से काँवड़रिए जाया करते थे, हम उनकी चरणरज अपने माथे पर लगाया करते थे। पैदल काँवड़ लाना सबसे बड़ी तपस्या है एवं शिव के प्रति अपार श्रद्धा का प्रतीक है। दादी कहती थी कि, जिस घर का सदस्य काँवड़ लाने जाता है, उसके पूरे घर को एक निश्चित अनुशासन में रहना होता है। शिव के प्रति इतनी आपर श्रद्धा व समर्पण ही हिन्दू धर्म की शक्ति है।   

परंतु आज के इस आधुनिक युग में काँवड़ यात्रा के मायने बहुत बदल गए हैं, काँवड़ लाना इतना सरल हो गया है की युवावर्ग इसे मनोरंजन स्वरूप ले रहा है, अक्सर यह मनोरंजन हुड़दंग का रूप भी ले लेता है। वो भगवान शिव की भक्ति में लगाए गए बम-बम के नारे आज डी॰जे॰ की ऊँची आवाज के सामने लुप्त होती दिखाई दे रही है। शिव की स्तुति के ऊपर नशा भी हावी हो रहा है। अगर हम आज नहीं चेतें तो आने वाली पीढ़ी के लिए भक्ति की नयी परिभाषा ही गठित करनी होगी। 

- जगदीप सिंह मोर