सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा निकट


सी.बी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा निकट 


कोरोना महामारी ने पिछले दो सालों से पूरी दुनिया को अपना ग्रास बनाया हुआ है। यह कहना कोई अतिशियोक्ति नहीं होगा कि सम्पूर्ण जगत में अगर इस महामारी ने किसी को सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है, तो वह है शिक्षा का क्षेत्र। पिछले दो वर्षों में स्कूली शिक्षा ने बहुत कुछ खोया है एवं अनेकों नवीन प्रयोग भी किए हैं। जहाँ ऑनलाइन शिक्षा पद्दती अब न्यू नॉर्मल हो चली है वहीं परीक्षा के स्वरूप में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसी का उदाहरण है सी.बी.एस.ई. द्वारा 5 जुलाई 2021 को जारी किया सर्कुलर – ‘Acad-51/2021’ के अनुसार निर्धारित की ‘टर्म परीक्षाएँ’। इस साल कक्षा दसवीं एवं बारहवीं कि बोर्ड परीक्षाएँ दो भागों में ली जाएँगी – प्रथम अवधि नवम्बर में तथा द्वितीय अवधि परीक्षा मार्च महीने में। 


पाठ्यक्रम को दो बराबर भागों में बाँटा गया, पहले भाग (आधे पाठ्यक्रम) की परीक्षा नवम्बर महीने में ली जाएगी। यह परीक्षा पुराने सब्जेक्टिव बोर्ड प्रश्नपत्र के बिलकुल विपरीत बहु विकल्पीय प्रश्नपत्र के रूप में ली जाएगी। हर विषय का प्रश्नपत्र मल्टिपल चॉईस क्वेस्चन (एम॰ सी॰क्यू॰) आधारित होगा। प्रश्नपत्र में 50 प्रश्न होंगे एवं हर प्रश्न के 4 विकल्प दिए होंगे, छात्रों को इन चार विकल्पों में से एक को चुन कर ओ॰एम॰आर॰ उत्तर पुस्तिका में सही निशान लगाना होगा। हर प्रश्नपत्र 80 अंक का होगा तथा छात्रों को 90 मिनट में प्रश्नपत्र हल करना होगा। 


प्रथम टर्म परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है| परीक्षा में अब केवल एक महीने का समय रह गया है| बोर्ड परीक्षा, छात्रों के लिए अपने साथ बहुत सारा दवाब लेकर आती है| इस तरह की परीक्षा जहाँ एक ओर छात्रों के लिए एक नवीन चुनौती है वहीं दूसरी ओर एक सुनहरा मौक़ा भी है। बोर्ड ने अब्जेक्टिव पेपर ला एक तीर से कई नीशाने साध लिए : एक ओर छात्रों को महीनों रट्टा लगा, याद कर, तीन घंटे लिखने वाली परीक्षा ने निजात दिला दिया वहीं सभी छात्रों को एक सामान पटल मोहिया करवाने में सकारात्मक पहल की है एवं  कोरोना महामारी में परीक्षा का नया प्रारूप खोज निकाला।


छात्रों से अनुरोध है कि वे इस एक महीने का सदुपयोग करें। छात्र अगर इस समय में अपनी मेहनत दुगुनी कर दें तो वे निसंकोच बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे| विद्यार्थियों को ज़रूरत है योजनाबद्ध तरीके से मेहनत करके इन तीस दिनों का भरपूर फ़ायदा उठाने की| सभी छात्र अपना एक टाइम-टेबल बनाये एवं पाँचों विषयों को बराबर समय दें, रोज़ कम से कम छः घंटे ज़रूर पढ़ें| टाइम-टेबल इस प्रकार बना हो जिसमें सात घंटे की नींद का भी पूर्ण प्रावधान हो| छात्र देर रात तक न जाग कर सुबह जल्दी उठकर पढ़ने की आदत डालें, सुबह पढ़ा हुआ ज्यादा देर तक याद रहता है| पहले हर विषय का आधा पाठ्यक्रम अच्छे से पूरा करें, उसे याद करें, फिर बाकी का सिलेबस पूरा करें| सिर्फ मौखिक रूप से पढ़ने पर निर्भर न रहें, उसे लिख कर सुनिश्चित करें कि जो उन्होंने पढ़ा है वो अच्छे से तैयार भी हुआ है या नहीं? इस तरह पढने से विद्यार्थियों का विषय के प्रति डर भी दूर होगा एवं उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा| 


सी.बी.एस.ई. ने सभी विषयों के सैम्पल पेपर एवं उत्तर पुस्तिका जारी कर दिए हैं। यह सी.बी.एस.ई. की वेब-साइट पर निशुल्क उपलब्ध हैं। छात्र इन्हें अच्छे से हल करें एवं प्रश्नपत्र नियमित समय में ही पूरा करने की कोशिश करें। ग़ौरतलब रहे, कि परीक्षा में विद्यार्थी एक भी प्रश्न छोड़ कर ना आए। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी सर्कुलर में विशेषतः यह बात दर्शायी गयी है कि अगर अंक दशमलव में आते हैं तो उनको अगली बड़ी संख्या में राउंड ऑफ़ कर दिया जाएगा। विद्यार्थी अगर इस परीक्षा में अंकों की बढ़त बना लें तो मार्च परीक्षा में बहुत लाभ होगा। 


इन दिनों छात्र किसी भी कुधारणा का शिकार होने से बचें। यह देखा गया है कि विद्यार्थी अपना ज़्यादातर समय सिर्फ तीन प्रमुख़ विषयों पर केंद्रित कर देते  हैं, एवं इंग्लिश (भाषा) विषय को नज़रंदाज़ कर देते हैं। सभी को लगता है कि इंग्लिश तो आसान है आखिरी समय में देख लेंगे। इसी कारण उनकी पर्सेन्टेज कम रह जाती है। अंग्रेजी विषय एक चौथाई अंक समेटे हुए है एवं बारहवीं के बाद के लगभग सभी कोर्सेज इसी भाषा में हैं।


प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक श्री विकास अत्रि कहते हैं कि, “छात्रों के ऊपर दोस्तों, परिवार, विद्यालय एवं समाज का दवाब हमेशा रहता है जिस कारण कई बार वे घबराहट भी महसूस करने लग जाते हैं”| प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी में भी बच्चों से अपील की है की वो इन परीक्षाओं को एक उत्सव के रूप में स्वीकार करें| जिस प्रकार हम त्यौहार मानते हैं उसी तरह परीक्षा भी त्यौहार ही है, तो क्यूँ ना इनकी तैयारी भी धूम धाम से की जाये| छात्र परीक्षा के परिणाम की बिल्कुल भी चिंता ना करें बल्कि तैयारी में अपना शत प्रतिशत दें| परीक्षाओं में अभिवावकों का उत्तरदायित्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है| अभिवावकगण बच्चों के ऊपर नकारात्मक दबाव बनाने से बचें, उनकी तुलना दुसरे बच्चों से बिल्कुल ना करें| मौसमी बदलाव से भी छात्र अपने को बचाएं, परीक्षा के दिनों में बीमार पड़ना परिणाम पर असर दिखा सकता हैं| ‘कर्म करो फल की इच्छा मत करो’ इस समय गीता का यह ज्ञान ही छात्रों की हर दुविधा का सटीक उत्तर है|   

-       जगदीप सिंह मोर, शिक्षाविद



 

Comments

Popular posts from this blog

My Article In The Millennium Post Newspaper on the Pathos of the Education System of India

एक परीक्षा ऐसी भी हो जिसमें बच्चे फेल हो सकें

Toothless Teachers - Tough Students