My Article Write-up for Class XII Students - कक्षा बारहवीं में अंग्रेजी विषय की एहम भूमिका
कक्षा बारहवीं में अंग्रेजी विषय की एहम भूमिका
कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा जल्द ही शुरू होने जा रही है । पूरे देश में लगभग 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इन परीक्षाओं में अपना जौहर दिखाएंगे । कक्षा बारहवीं का परिणाम सही मायने में विद्यार्थी का भविष्य निर्धारित करता है । दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय कक्षा बारहवीं के परिणाम के आधार पर ही स्नातक विषयों में दाखिला देते हैं । इनमें एक एक अंक पर कट-ऑफ निर्धारित होता है एवं तीव्र स्पर्धा छात्रों को रातों में सोने नहीं देती ।
ये दो महीने छात्रों के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। जो बच्चे इन दिनों का सदुपयोग कर लेंगे वे बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे। ज्यादातर छात्र कुधारणा का शिकार हो जाते हैं, एवं या तो वे निराश हो जाते हैं या फिर सिर्फ पी.,सी.,एम., बायोलॉजी, एकाउंट्स, व इकोनॉमिक्स पर ही अपना सारा ध्यान केंद्रित करते हैं। छात्र सबसे अधिक इंग्लिश विषय को नज़रंदाज़ करते हैं । सभी को लगता है कि इंग्लिश तो आसान है आखिरी समय में देख लेंगे । इसी कारण उनकी पर्सेन्टेज कम रह जाती है। अंग्रेजी विषय एक चौथाई अंक समेटे हुए है एवं बारहवीं के बाद के लगभग सभी कॉउसेस इसी भाषा में हैं ।
जहाँ एक ओर फिजिक्स, केमिस्ट्री जैसे विषयों में प्रैक्टिकल होते हैं और बोर्ड कि परीक्षा 70 अंक कि होती है वहीँ अंग्रेजी परीक्षा पूरे 100 अंक की होती है । इसी कारण छात्र इस परीक्षा को 3 घंटों में पूरा नहीं कर पाते। इंग्लिश परीक्षा पत्र तीन सेक्शन्स में विभाजित होता है - रीडिंग, राइटिंग एवं लिटरेचर। रीडिंग सेक्शन 30 अंक, राइटिंग सेक्शन 30 अंक व लिटरेचर 40 अंक समेटे हुए है । लिटरेचर में दो किताबें (फ्लेमिंगो एवं विस्तास) व एक नॉवेल है।
ज्यादातर विद्यार्थी रीडिंग सेक्शन के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। यह एक ओपन सेक्शन है एवं इसकी कोई निर्धारित पुस्तक नहीं है, यहाँ कहीं से भी कोई भी सवाल आ सकता है। इन दो महीनों में छात्र इस सेक्शन का भरपूर अभ्यास करें। सभी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में पेपर से पहले 15 मिनट रीडिंग टाइम मिलता है, इसका सदुपयोग रीडिंग सेक्शन के नोट्स मेकिंग प्रश्न को हल करनें में करें । राइटिंग सेक्शन में एक लघु रचना, दो दीर्घ रचना एवं एक फॉर्मल लेटर पुछा जाता है। दीर्घ रचना में रिपोर्ट राइटिंग पर ज्यादा ध्यान दें, रिपोर्ट राइटिंग भी परीक्षा पत्र में सलंग्न की गई है । इसके पूछे जाने की ज्यादा सम्भावना है। यह सीधे सीधे 10 अंकों की पूछी जाती है।
लिटरेचर सेक्शन में छात्र एक बार नॉवेल ज़रूर पढ़ लें, इसमें से 6 अंक के दो सवाल पूछे जाते हैं। पहला प्रश्न नॉवेल के किरदारों पर एवं दूसरा प्रश्न वाग्विस्तार सम्बंधित होता है। इस प्रश्न की खूबसूरती यह है कि इसका कोई भी एक उपयुक्त उत्तर नहीं होता वरन इसमें विद्यार्थी की समझ जांची जाती है। पाठ्यक्रम में सिर्फ पांच कविताएं हैं, छात्र इन्हें ज़रूर पढ़ जाए।
विद्यार्थी सीबीएसई द्वारा प्रकाशित सैंपल पेपर ज़रूर हल करें। यह सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलप्ध है । सैंपल पेपर निर्धारित समय में ही पूरा करनें की कोशिश की जाएं जिससे अपनी खामियों का अंदाज़ा लगाया जा सके।
- जगदीप सिंह मोर, शिक्षाविद
Comments
Post a Comment