छात्रों में बढती गुस्से की प्रवर्ती




छात्रों में बढती गुस्से की प्रवर्ती

छात्रों में बढती गुस्से की प्रवर्ती हमारे समाज के लिए खतरे की घंटी साबित हो रही है | पिछले तीन महीनों में हुई चार वारदातों ने शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है | पहले गुरुग्राम के रयान स्कूल की घटना, फिर नॉएडा के एक किशोर द्वारा अपनी माता व बहन का क़त्ल फिर लखनऊ के स्कूल में एक बालिका द्वारा घटना को अंजाम देना ओर अब ये यमुनानगर के स्कूल में प्रधानाचार्या की गोली मार कर हत्या | ये चारों घटनाये महज इत्तफ़ाक, या एकल घटनाएँ नहीं हैं वरन समाज में मूक रूप से चल रहे मंथन का परिणाम हैं | हम सब इसे पहचानने में जो देरी कर रहे हैं वह एक दिन हमें भारी पड़ेगा | शिक्षा जगत में तेजी से सुधार की आवश्यकता है | हमने अपने बच्चों को कुछ ज्यादा ही तनावग्रसित किया हुआ है | स्कूली शिक्षा के प्रारंभ से ही अभिवावक एवं अध्यापक छात्र को इनता तनाव में ले आते हैं की बारहवीं तक आते आते उसके मूल स्वाभाव में विकृति आ जाती है |  हाल ही में हुई  असामान्य घटनाएँ इसी विकराल रूप लेते राक्षस की ओर इशारा कर रही हैं | आज के परिपेक्ष में यह इतना आम हो चुका है की छोटे से छोटे व बड़े से बड़े विद्यालय में सिर्फ अंकों की दौड़ लगी हुई है |     

बच्चे समय से पहले ही परिपक्व होते जा रहे हैं | आज छात्रों के आतंरिक जीवन में पढाई के अतिरिक्त भी अन्य चीज़ें कोलाहल मचाये हुए हैं जिनसे अभिवावक व अध्यापक अनिभिज्ञ रह जाते हैं | बहिर्मुखी बच्चे तो फिर भी किसी तरह अपनी बात रख लेते हैं, अंतर्मुखी विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने की आवशयकता है |  ऐसे बच्चे ही कब कोई गलत कदम उठा लेते हैं इसका अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल होता है | समय आ गया है की हम सब छात्रों की मनोविज्ञानिक मनोदशा के प्रति सजग रहें | डांट देना या दो थप्पड़ जड़ देने वाले ज़माने लद गए, आज पेरेंट्स – टीचर्स एवं बच्चों के बीच परस्पर दोस्ती के संबंधों की आवशयकता है | अभिवावकगण  भी अपनी जिम्मेवारी सजगता से निभाएं, घर में अगर हथियार इत्यादि है तो उसे बच्चों की पंहुच से सदैव दूर रखें, बच्चों के सामने गाली-गलौच करने से बचें एवं ऐसी कोई भी बात ना करें जिससे बच्चे के उग्र स्वाभाव को बढ़ावा मिले | माता-पिता अपने बच्चे के दोस्तों पर भी नज़र रखें, वह किस से मिलता है, कौन उसके दोस्त हैं इस पर यदि अंकुश भी लगाना पड़े तो पीछे ना हटें | माता-पिता, रिश्तेदारों व दोस्तों की हवाबाजी में कही कौन सी बात बच्चे के अकिंचन मन के अन्दर घर कर जाए इसे बता पाना बहुत मुश्किल है | आवश्यकता पड़ने पर बच्चे को मनोचिकित्सक या काउंसलर के पास परामर्श के लिए ले कर जायें, इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है | विद्यालयों में भी छात्रों के लिए ‘एंगर मैनेजमेंट’ जैसे नई अवधारणा के विषय लागू करने चाहियें | आज के इस तकनीकी युग में अभिवावक एवं अध्यापक दोनों को अपने दायरे व अपनी जिम्मेवारी की परिभाषा को नवीन आयाम देने होंगे तभी हम ऐसी घोर घटनाओ पर अंकुश लगा पाएंगे |

जगदीप सिंह मोर, शिक्षाविद 

Comments

Popular posts from this blog

My Article In The Millennium Post Newspaper on the Pathos of the Education System of India

एक परीक्षा ऐसी भी हो जिसमें बच्चे फेल हो सकें

Toothless Teachers - Tough Students