महेन्द्र चौहान कर सकते हैं बड़ा फेरबदल
महेन्द्र चौहान कर सकते हैं बड़ा फेरबदल
आम चुनाव 2019 महासमर अपने चरम पर है। हरियाणा राज्य में मतदान 12 मई को होगा, जो अब कुछ दिन ही दूर है। ऐसे में हर उम्मीदवार अपना चुनावी दम-ख़म दिखाने में संलग्न है। फ़रीदाबाद लोक-सभा में बड़े दिग्गज अपना भाग्य आज़मा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान सांसद श्री कृष्णपाल गुर्जर उम्मीदवार हैं। कांग्रेस पार्टी के इतिहास में इस बार का फ़रीदाबाद लोकसभा का चुनाव सालों तक याद रखा जाएगा, पार्टी ने श्री ललित नागर को पहले अपना उम्मीदवार बनाया फिर बाद में उनका टिकट काट पूर्व सांसद श्री अवतार भड़ाना को उम्मीदवार बनाया। इंडियन नेशनल लोकदल से श्री महेन्द्र सिंह चौहान उम्मीदवार हैं वहीं आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी गठबंधन से श्री नवीन जयहिंद उम्मीदवार हैं। फ़रीदाबाद लोक सभा क्षेत्र में लगभग 900 ग्राम हैं, इन दो हफ़्तों में सभी उम्मीदवारों के सामने यह चुनौती ज़रूर बनी रहेगी कि इन ग्रामों का दौरा किस प्रकार किया जाए साथ ही शहरी क्षेत्रों का सफ़र भी पूरा करना होगा।
भा॰जा॰पा॰ एवं कांग्रेस में मुक़ाबला बराबरी का ही लग रहा है, क्यूँकि दोनों बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार गुर्जर समुदाय से हैं, इसलिए मतदाता भी असमंजस में हैं और वोट बटना स्वाभाविक है। फ़रीदाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पलवल जिले की एक अहम भूमिका है। पलवल जिले के वोटर को लुभाना इन सभी उम्मीदवारों के गले की हड्डी बना हुआ है। सांसद श्री कृष्णपाल गुर्जर से इस बार कुछ मतदाता ख़फ़ा भी हैं, तो उनको एंटी-इनकमबैंसी का सामना भी करना पड़ सकता है। टिकट वितरण के दौरान गुर्जर के विरोध में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए थे। वहीं पलवल निवासी गुर्जर से कुछ ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं, क्यूँकि इस क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा ही की गयी है।
वहीं कांग्रेस के अवतार भड़ाना के लिए भी इस बार चुनावी डगर मुश्किलों भारी है। एक तरफ़ तो ललित नागर की टिकट कटने से जहाँ नागर पक्ष के समर्थक ख़फ़ा हैं वहीं भड़ाना का अब पुराना जनआधार भी नदारत है। ये दोनों नेता एक ही समुदाय से हैं जिसका असर दोनों के वोट बैंक पर पड़ेगा। आप-जजपा गठबंधन का फ़रीदाबाद में ज़्यादा जन-आधार दिखाई नहीं दे रहा है, इसी कारण श्री नवीन जयहिंद के लिय लोकसभा चुनाव का सफ़र सरल नहीं होगा।
परंतु इंडियन नेशनल लोकदल ने इस चुनाव में पलवल निवासी श्री महेन्द्र सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनाव को रोमांचक बना दिया है। जहाँ एक ओर चौहान मूलतः पलवल निवासी हैं, वहीं वे एक किसान परिवार से आते हैं, जिस कारण उनका ज़मीन पर लोगों से जुड़ाव साफ़ दिखाई देता है। गाँव-गाँव महेन्द्र चौहान को सुनने वालों का जमावड़ा नज़र आता है एवं ग्रामीण समुदाय में चौहान की अच्छी पकड़ नज़र आ रही है। महेन्द्र चौहान अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं, जिस कारण उनकी ऊर्जा दूसरे उम्मीदवारों से ज़्यादा दिखाई पड़ती है। जहाँ एक ओर भा॰जा॰पा॰ प्रत्याशी मोदी लहर में मदाँध दिखाई पड़ते हैं वहीं दूसरी ओर कोंग्रेस के पास प्रधानमंत्री को गाली देने के सिवाय कोई मुद्दा नहीं हैं। इसका फ़ायेदा भी इ॰ने॰लो॰ के पक्ष में ही जाता प्रतीत हो रहा है। ऐसे में लग रहा है कि महेन्द्र चौहान फ़रीदाबाद लोकसभा में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं।
चौहान एक ईमानदार छवि वाले कर्मठ नेता हैं। वे पिछले दो दशकों से सक्रिय राजनीति में शामिल हैं। इ॰ने॰लो॰ पार्टी के वफ़ादारों में चौहान का क़द शीर्षतम है। पार्टी के बुरे दौर में भी इन्होंने साथ नहीं छोड़ा। नयी बनी ज़॰ज़॰पा॰ ने भरपूर कोशिश करी कि वे उसमें शामिल हो जाए परंतु उन्होंने श्री ओम् प्रकाश चौटाला का साथ छोड़ने से इंकार कर दिया।
जहाँ भा॰जा॰पा॰ एवं कांग्रेस के उम्मीदवार गुर्जर समाज से हैं वहीं इ॰ने॰लो॰ प्रत्याशी जाट नेता हैं। चौहान भी इस बात को भली भाँति समझ रहे हैं एवं जाट वोट बैंक को एकत्रित करने में एढ़ि-चोटी का ज़ोर लगाए हुए हैं। फ़रीदाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में जाट समुदाय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, अगर जाट वोटर एक हो जाए तो चौहान की जीत संभव लगती है। चौहान खेमे के लोगों ने इस बात पर हर्ष ज़ाहिर किया कि यह पहली बार हुआ है कि फ़रीदाबाद लोकसभा के लिय किसी पलवल निवासी को टिकट मिली है, यह पलवल क्षेत्र के लिय बहुत गर्व की बात है। आजतक या तो किसी फ़रीदाबाद निवासी या फिर पैराशूट से उतारे गए उम्मीदवार ही यहाँ से मैदान में लड़े हैं। इतिहास गवाह है कि पलवल क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा हुई है, परंतु इस बार चौहान को टिकट मिलने की वजह से पलवल निवासियों में उम्मीद की लौ जगी है। किसी भी बनावट के बिना साधारण व्यक्तित्व वाले महेन्द्र चौहान लोगों को अपने से लग रहे हैं एवं जनसाधारण में भरोसा क़ायम कर पाने में सफल प्रतीत हो रहे हैं।
चौहान का कहना है कि यह टिकट उन्हें नहीं मिली है परंतु पूरी पाल को मिली है। वे कहते हैं कि अगर उनकी जीत हुई तो वे पलवल जिले को उसका पूर्ण सम्मान दिलाएँगे जिसका यह क्षेत्र हक़दार है। श्री चौहान कहते हैं कि उनके प्रमुख मुद्दे हैं युवाओं को रोज़गार दिलाना, बुज़ुर्गों को बुढ़ापा पेन्शन एवं महिलाओं का सशक्तिकरण। कृषि से जुड़े महेन्द्र चौहान कृषि को बढ़ावा देना चाहते हैं। गाँव के हर बुज़ुर्ग एवं युवा को अपना स्टार प्रचारक बताने वाले चौहान कहते हैं कि मैं लोगों के बीच से उठने वाला नेता हूँ एवं ताउम्र लोगों के बीच ही रहूँगा।
चौहान के व्यक्तित्व के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वे हिंदी भाषा में स्नातक हैं एवं रामचरितमानस की अनेकों चौपाइयाँ तथा भागवतगीता के श्लोक उनको कंठस्थ हैं। श्री चौहान कबीरदास जी से बहुत प्रेरित हैं एवं उनके दिखाए हुए मार्ग पर ही हमेशा आगे बढ़ते हैं, कबीर के अनेकों दोहे उन्हें याद हैं। इसके इलवा उनको पशुओं से अत्यंत प्रेम है एवं प्रतिदिन गौ-सेवा में अपना समय ज़रूर देते हैं। ऐसे में अगर महेन्द्र चौहान फ़रीदाबाद से सांसद बनने में सफल हुए तो यह पलवल जिले के लिए अत्यंत गर्व का विषय होगा। एक ओर जहाँ इस क्षेत्र को देश की संसद में प्रतिनिधित्व मिलेगा वहीं दूसरी ओर एक ईमानदार, कर्मठ, जूझारू, पढ़ा-लिखा, ज़मीन से जुड़ा नेतृत्व भी प्राप्त होगा। यह पूरे फ़रीदाबाद लोकसभा क्षेत्र एवं सम्पूर्ण दक्षिण हरियाणा के लिए सकारात्मक पहल होगी।
- जगदीप सिंह मोर, शिक्षाविद
Comments
Post a Comment