फ़रीदाबाद लोकसभाचुनाव हुआ रोमांचक
फ़रीदाबाद लोकसभा चुनाव हुआ रोमांचक आम चुनाव 2019 महाकुम्भ आरम्भ हो चुका है। हरियाणा राज्य में मतदान की तारीख़ 12 मई निर्धारित की गयी है। चुनावों में अब सिर्फ़ एक महीने से भी कम का समय रह गया है। मतदान की तारीख़ से 48 घंटे पहले आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिससे यह साफ़ है कि हर उम्मीदवार को अपना चुनावी जौहर दिखाने के लिय सिर्फ़ 22 दिन शेष हैं। फ़रीदाबाद लोक-सभा निर्वाचन क्षेत्र अपने आप में बहुत बड़ा क्षेत्रफल एवं जनसंख्या समाए हुए है। इसमें नौ विधान-सभाओं - हथीन, होडल, पलवल, पृथला, फ़रीदाबाद-एन॰आई॰टी॰, बढ़कल, बल्लभगढ़, फ़रीदाबाद एवं तिगाओं का समावेश है। फ़रीदाबाद लोक-सभा निर्वाचन क्षेत्र जिसमें दो जिले फ़रीदाबाद (जनसंख्या 15 लाख) एवं पलवल (जनसंख्या 11 लाख) का मिश्रण है। दिल्ली एन॰सी॰आर॰ क्षेत्र में आने के कारण यहाँ का चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। जहाँ एक ओर भारतीय जनता पार्...