ऑपरेशन सिंदूर : कितनी शक्ति, कितनी दुर्बलता / (Analysis of our Strength and Weakness)

ऑपरेशन सिंदूर : कितनी शक्ति, कितनी दुर्बलता पहलगाँव नरसंहार आजाद भारत में हुए आतंकवादी हमलों में सबसे बर्बर माना जाएगा, तत्पश्चात भारत सरकार ने इसका बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लागू किया। भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों के ठिकानों को निशा ना बनाया।क्यूँकि पाकिस्तानी सरकार एवं सैन्य बल, आतंकवाद का पालन-पोषण करते हैं इसलिए जल्द ही वहाँ की सेना ने भारत के खिलाफ जवाबी कार् यवाही शुरू कर दी। इसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया और दुश्मन के मंसूबों पर पानी फेर दिया। ऑपरेशन सिंदूर अपने अंदर अनेकों राज छुपाए बैठा है, जो...