Posts

Showing posts from November, 2019

चाचा नेहरु हमारे विद्यालय में

Image
बाल दिवस   विशेषांक चाचा नेहरु हमारे विद्यालय में  बच्चों के प्यारे चाचा नेहरु आज एक विद्यालय में पहुँचे और बच्चों से मिले। विद्यालय में बाल दिवस मनाया जा रहा था, आज के इस आधुनिक विद्यालय को देख नेहरु जी के मुख मंडल पर मुस्कान छा गयी। परंतु यह क्या, कोई भी बच्चा नेहरु जी को पहचान नहीं रहा। नेहरु जी स्कूल में घूम रहे थे, अपने वही अपने चिर परिचित अन्दाज़ में, काला बंद गले का अचकन, जेब में लगा गुलाब का फूल और सर पे गांधी टोपी। आज के परिपेक्ष में कुछ पुराने से लगते नेहरु जी हर कक्षा में जा-जा कर पूरे स्कूल का मुआएना कर रहे थे। हर कक्षा में शिक्षक बच्चों को ऐक्टिविटीज़ में उलझायें हुए थे। ‘लगता है आज कोई पढ़ाई नहीं होगी, आज तो पूरा दिन मौज मस्ती ही होगी’ सातवीं में पड़ने वाले विकास व कीर्ति आपस में मज़ाक़ कर रहे थे। घूमते-घूमते नेहरु जी प्राइमरी विंग में पहुँच गए, यहाँ का दृश्य देख नेहरु जी के आँखों में आँसू आ गए । नन्हें मुन्हें फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के लिय नेहरु जी की तरह बन कर आए थे। शायद नेहरु जी उनमें आज भी ज़िन्दा होंगे । तभी एक छोटे से लड़के (जो ख़ुद नेहरु जी क...