Posts

Showing posts from August, 2024

एन॰ आई॰ आर॰ एफ॰ रैंकिंग में फिसड्डी हरियाणा

Image
 एन॰ आई॰ आर॰ एफ॰ रैंकिंग में फिसड्डी हरियाणा हाल ही में नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन॰आई॰आर॰एफ॰) द्वारा उच्च शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग, इंडिया रैंकिंग 2024 के नाम से प्रकाशित हुई। गौरतलब हो की एन॰आई॰आर॰एफ॰ द्वारा हर साल देश के टॉप 100 संस्थानों की सूची प्रकाशित होती है, इसमें विभिन्न कैटेगरी में देश के टॉप 100 महाविद्यालय (कॉलेज) एवं विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) शामिल होते हैं जैसे ओवरऑल, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनज्मेंट, फ़ार्मसी, शोध संस्थान, राज्य यूनिवर्सिटी इत्यादि। इन रैंकिंग में हरियाणा राज्य विगत वर्ष के अनुरूप और भी फिसड्डी साबित हुआ। हरियाणा राज्य के उच्च शैक्षिक संस्थानों जैसे महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों का रैंकिंग सूची में ना होना राज्य के लिए बेहद शर्म की बात है। एन॰आई॰आर॰एफ॰ द्वारा प्रकाशित ओवरऑल कैटेगॉरी के टॉप 100 सूची में हरियाणा राज्य का एक भी संस्थान नहीं है। यह बेहद शर्म की बात है। जहां एक ओर हरियाणा राज्य दिल्ली से तीन तरफ से घिरा हुआ है, वहीं इसका लाभ लेने से राज्य बिल्कुल वंचित है। दिल्ली के अनेकों महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय इस रैंकिंग ...