अंतरराष्ट्रीय पिता दिवस पर विशेष/International Father's Day
शिव तत्व है पिता आज 16 जून को समस्त विश्व, अंतर्राष्ट्रीय पिता दिवस (इंटर्नैशनल फादर्स डे) मना रहा है। यह दिवस सभी पिताओं का उनके परिवारों के प्रति समर्पण , लगन, मेहनत एवं बलिदान को पहचानने एवं सम्मान देने का अवसर है। आज पिता, दादा एवं पिता तुल्य हर व्यक्ति के प्रति आभार प्रकट करने का सुअवसर है। इंटर्नैशनल फादर्स डे का इतिहास भी कुछ कम रोचक नहीं है, विश्व भर में माताओं की मनुष्य जीवन में अनुदान एवं उनकी कड़ी मेहनत को बहुत पहले ही मान्यता मिल गयी थी, इंटर्नैशनल मदर्स डे बहुत पहले ही संसार में स्वीकार्य हो चुका था। पिताओं के महत्व को दर्शाने का वर्ष 1900 तक ऐसा कोई दिन नहीं था। अमेरिका के वॉशिंटॉन शहर में रहने वाली स्पोकैन सोनोरा ने पहली बार 1910 में अपने पिता विल्यम जैक्सन स्मार्ट जो की एक भूतपूर्व सैनिक थे उनके सम्मान में इंटर्नैशनल मदर्स डे की तर्ज पर इंटर्नैशनल फादर्स डे मनाया। गौरतलब है कि विल्यम जैक्सन स्मार्ट ने अपनी पत्नी के देहांत के बाद अपनी छह संतानो का लालन पालन स्वयं किया। इस दिन ...